अल्काराज US ओपन से बाहर

अल्काराज US ओपन से बाहर

 नईदिल्ली [ महामीडिया]   स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ओपन के दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गए हैं । वर्ल्ड नंबर-3 अल्काराज को शुक्रवार को मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में वर्ल्ड रैंकिंग में 74वें नंबर पर काबिज बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने हराया।

सम्बंधित ख़बरें