इंडिया विमेंस ने वेस्टइंडीज को हराया

इंडिया विमेंस ने वेस्टइंडीज को हराया

मुंबई [ महामीडिया] इंडिया विमेंस ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 में 60 रन से हरा दिया। नवी मुंबई में गुरुवार को भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 217 रन बनाए। ऋचा घोष ने सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बनाया। भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला गया। मुकाबले में टीम इंडिया ने 60 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में जीत दर्ज कर ली। भारत को जीत दिलाने में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की तूफानी पारियों में अहम योगदान दिया।मुकाबले में कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 21 गेंदों में 3 चौके और छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की ।

सम्बंधित ख़बरें