भारतीय क्रिकेट खिलाडियों की सुविधाओं में कटौती
मुंबई [ महामीडिया] टीम इंडिया अब विदेशी दौरे पर गई तो टीम बस से ही सफर करेगी। 45 या इससे दिन से ज्यादा का टूर हुआ तो परिवार और पत्नियां सिर्फ 14 दिन ही साथ रह पाएंगे पूरे टूर के दौरान नहीं।ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 हार के बाद बीसीसीआई ने कुछ नए नियम लागू किए हैं। इसका मकसद टीम के बीच बॉन्डिंग को बढ़ाना और खेल पर फोकस करना है।बीसीसीआई ने इन फैसलों पर विचार किया है।
- पूरे टूर के दौरान परिवार और पत्नियां खिलाड़ियों के साथ सफर नहीं कर सकेंगी। खासतौर पर विदेशी दौरों पर ये नियम ज्यादा काम करेगा ताकि खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर असर न पड़े। 45 दिन से कम के टूर के लिए परिवार और पत्नियां 7 दिन साथ रह सकेंगी।
- टीम की एकता को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्लेयर को अपनी गाड़ी से सफर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, चाहे वो कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों न हो।