आईपीएल 21 मार्च से कोलकाता में
भोपाल [ महामीडिया] आईपीएल का पहला मैच 21 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा यहीं 25 मई को टूर्नामेंट का फाइनल भी होगा। वहीं विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा। इस बार का टूर्नामेंट 2 की बजाय 4 वेन्यू पर खेला जाएगा। कमेटी ने सभी फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट शुरू होने की डिटेल भेज दी है, जिससे कि वे खिलाड़ियों को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दें। आईपीएल का पूरा शेड्यूल जनवरी के आखिर में रिलीज किया जा सकता है।