महिला वनडे सीरीज 10 जनवरी से
राजकोट [ महामीडिया] विमेंस सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे के लिए 15 खिलाड़ियों की घोषणा की। 10 जनवरी से शुरू हो 3 मैचों की वनडे सीरीज में कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को आराम दिया गया है। स्मृति मंधाना इस सीरीज के लिए विमेंस टीम की कप्तानी करेंगी। जबकि ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा उप-कप्तान होंगी। तीनों वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में होंगे। आयरलैंड के विरुद्ध इंडियन विमेंस टीम 3 मैच 10, 12 और 15 जनवरी को खेलेगी। तीन मैचों के लिए भारतीय टीम- स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।