
चौथा क्रिकेट टेस्ट : केएल राहुल के इंग्लैंड में 1,000 रन पूरे
मुंबई [महामीडिया ] भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज बुधवार को मुकाबले का पहला दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है। भारत ने पहली पारी में बिना नुकसान के 42 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नाबाद हैं।केएल राहुल ने इंग्लैंड में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बैटर बने हैं। राहुल से पहले सचिन तेंदुलकर (1575 रन), राहुल द्रविड (1376 रन), सुनील गावस्कर (1152 रन) और विराट कोहली (1096 रन) यह माइलस्टोन हासिल कर चुके हैं।इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।