
दो भारतीय खिलाड़ी महिला चेस FIDE विश्व कप के फाइनल में पहुंची
बटुमी [ महा मीडिया] दिव्या देशमुख के बाद कोनेरू हम्पी भी विमेंस चेस FIDE वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई हैं। हम्पी ने सेमीफाइनल में टाई ब्रेकर में चीन की टिंगजी लेई को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। पहली बार होगा कि वर्ल्ड कप के फाइनल में दोनों ही खिलाड़ी भारतीय होंगे। यह टूर्नामेंट जॉर्जिया के बटुमी में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पहली बार भारत की चार महिला खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। कोनेरू हंपी के अलावा हरिका द्रोणवल्ली, आर. वैशाली और दिव्या देशमुख ने क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।