
ओवल टेस्ट : भारत 224 रनों पर ऑलआउट
नई दिल्ली (महामीडिया): भारत ओवल टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 224 रन पर ऑलआउट हो गया। जवाब में इंग्लैंड ने एक विकेट पर 105 रन बना लिए हैं। जैक क्रॉली और कप्तान ओली पोप नाबाद हैं। क्रॉली ने फिफ्टी पूरी कर ली है।
बेन डकेट 43 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आकाश दीप ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 92 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप ब्रेक की।
शुक्रवार को मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 204/6 से खेलना शुरू किया और आखिरी 4 विकेट 20 रन बनाने में गंवा दिए। पहले दिन नाबाद लौटे करुण नायर 57 और वॉशिंगटन सुंदर 26 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने 5 विकेट झटके। जोश टंग को 3 विकेट मिले। एक विकेट क्रिस वोक्स के खाते में आया। गुरुवार को मैच के पहले दिन इंग्लैंड के स्टैंड-इन कैप्टन ओली पोप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।