
एशिया कप में आज पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से
भोपाल [महामीडिया] एशिया कप के तीसरे सुपर-4 मैच में आज पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 पर होगा। दोनों टीमों को अपने-अपने पहले सुपर-4 मुकाबलों में हार मिली है। भारत ने पाकिस्तान को और श्रीलंका को बांग्लादेश के हाथों हार मिली थी। फाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए आज के मैच में जीत जरूरी है। जो टीम यह मैच हारेगी उसे अगला मुकाबला जीतने के साथ बाकी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। उनके फाइनल में पहुंचने के चांस भी बहुत कम हो जाएंगे।