क्रिकेट: नीतीश रेड्डी का पहला शतक
मेलबर्न [ महामीडिया] मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी की शतक के मदद से भारत ने मैच में वापसी कर ली है। स्टंप्स तक टीम का स्कोर 9 विकेट खोकर 358 रन है। नीतीश 105 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। शनिवार को रिकॉर्ड का दिन नीतीश के नाम रहा। वह ऑस्ट्रेलिया में नंबर-8 पर उतरकर शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज है। आठवें विकेट के लिए रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की।
नीतीश नंबर-8 पर बैटिंग करने उतरे थे। वह पहले इंडियन बैटर है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सेंचुरी लगाई है। साथ ही मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैचों में नंबर 8 या उससे नीचे के बल्लेबाज के लिए (105* रन) यह बेस्ट स्कोर है।1902 में ऑस्ट्रेलियाई रेगी डफ ने 10 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए थे। मेलबर्न में रेड्डी अपना पहला टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज है। नीतीश के अलावा वीनू मांकड़ ने 1948 में सेंचुरी लगाई थी।