क्रिकेट: भारत पर फॉलोऑन का खतरा

क्रिकेट: भारत पर फॉलोऑन का खतरा

मेलबर्न [ महामीडिया] भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा टेस्‍ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है।  टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। भारतीय टीम आखिरी सेशन में दो सेट बल्लेबाजों विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के विकेट गंवा दिए जिससे टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किलों में फंस गई है ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए 474 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 164 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल 82 रन बनाकर रन आउट हो गए वहीं विराट कोहली को 36 के निजी स्कोर पर स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन भेजा जायसवाल दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए । 5 मैचों की सीरीज के तीसरे दिन अब भारतीय टीम की बल्लेबाज पंत और जडेजा के कंधों पर होगी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी यह टेस्ट मैच भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिहाज से बेहद अहम है। भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए अभी 111 रन और बनाने है जबकि उसके पास 5 विकेट बचे हैं। 

 

सम्बंधित ख़बरें