अमेरिका के एलेक्स का फुटबॉल से संन्यास
नईदिल्ली [महामीडिया] अमेरिका की पूर्व कप्तान एलेक्स मॉर्गन ने रिटायरमेंट ले लिया है। वे एक दिन पहले करियर के आखिरी मुकाबले में सैन डिएगो वेव्स की ओर से विमेंस सॉकर लीग में उतरीं, हालांकि उनकी टीम उत्तरी कैरोलिना के खिलाफ 1-4 से हार गई। एलेक्स मॉर्गन ने अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा करते हुए अपने 35 साल के पेशेवर फुटबॉल करियर को अलविदा कह दिया है। वह सैन डिएगो वेव एफसी के साथ अपने अंतिम मैच के बाद संन्यास लिया ।