एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी आज से
नईदिल्ली [महामीडिया] आज भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में पाकिस्तान के साथ होगा। दरअसल यह मैच चीन के हुलुनबुइर में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और अभी तक अपने चारों मुकाबले जीते हैं। वहीं पाकिस्तान की बात की जाए तो पाकिस्तान की टीम ने अपने चार में से दो मैचों में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद है। इसके साथ ही आपको बता दें कि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।