भारत और चीन के बीच हॉकी का फ़ाइनल मैच आज
नई दिल्ली [ महामीडिया] भारत आज होने वाले फाइनल में मेजबान चीन से भिड़ेगा। भारत ने लीग चरण के मैच में चीन को 3-0 से हराया था। इससे पहले चीन ने दिन के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट के जरिए 2-0 से हराया। गत चैंपियन भारत अपना रिकॉर्ड छठा फाइनल खेलेगा, जबकि मेजबान चीन पहली बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने में सफल हुई हैं।भारतीय हॉकी टीम पूरे टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। उन्होंने सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से हराने से पहले ग्रुप चरण में चीन को 3-0, जापान को 5-1, मलेशिया को 8-1, कोरिया को 3-1 और पाकिस्तान को 2-1 से हराया था। तीसरे स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में पाकिस्तान और कोरिया की टीम आमने सामने होंगी। यह मैच भी मंगलवार को ही खेला जाएगा।