पैरालंपिक में भारत का आज छह पदकों पर दावँ

पैरालंपिक में भारत का आज छह पदकों पर दावँ

भोपाल [ महामीडिया] पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अब तक 24 मेडल जीत लिए है। सातवें दिन भारत की झोली में 4 मेडल आए। 7वें दिन भारत को हरविंदर सिंह ने पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जिताया और इतिहास रचा। वह पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बने। धर्मबीर ने क्लब थ्रो में भारत को गोल्ड जिताया। प्रणव सूरमा ने क्लब थ्रो में रजत पदक और शॉटपुट में सचिन खिलारी ने सिल्वर अपने नाम किया। पेरिस पैरालंपिक में भारत के 24  मेडल हो गए हैं। इनमें 5 गोल्‍ड, 8 सिल्‍वर और 10 ब्रॉन्‍ज शामिल हैं। 

मिश्रित टीम रिकर्व ओपन (प्री क्वार्टरफाइनल) -- पूजा और हरविंदर सिंह बनाम अमांडा जेनिंग्स और टेमन केंटन-स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) -- दोपहर 1:50 बजे से

जूडो:
महिलाओं का 48 किग्रा क्वार्टर फाइनल - कोकिला बनाम अकमारल नौटबेक (कजाखस्तान) -- दोपहर 1:30 बजे से

पुरुषों का 60 किग्रा क्वार्टर फाइनल - कपिल परमार बनाम मार्कोस ब्लैंको (वेनेजुएला) -- दोपहर 1:30 बजे से

एथलेटिक्स:

महिलाओं की 100 मीटर टी12 सेमीफाइनल: सिमरन -- दोपहर 3.21 बजे से

पुरुषों की शॉटपुट एफ35 फाइनल - अरविंद -- रात 12:12 बजे से (6 सितंबर)

पावरलिफ्टिंग:

पुरुषों का 65 किग्रा तक का फाइनल - अशोक -- रात 10:05 बजे से।

सम्बंधित ख़बरें