पैरालिंपिक में आज भारत ने 2 मेडल जीते

पैरालिंपिक में आज भारत ने 2 मेडल जीते

नईदिल्ली [ महामीडिया] पेरिस पैरालिंपिक के चौथे दिन देर रात भारत ने 2 मेडल जीत लिए हैं । निषाद कुमार ने हाई जंप इवेंट में देर रात एक बजे भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। उन्होंने 2.04 मीटर के सीजन बेस्ट जंप के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। भारतीय पैरा स्प्रिंटर प्रीति पाल ने 2 पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। दरअसल, रविवार देर रात 200 मीटर टी-35 रेस में प्रीति पाल कांस्य पदक जीता। इस पदक के साथ प्रीति ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह पैरालिंपिक या ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गईं हैं । इससे पहले शुक्रवार को प्रीति ने महिलाओं की टी 35 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता था।

सम्बंधित ख़बरें