पैरालिंपिक में भारत ने 25वां मेडल जीता
मुंबई [ महामीडिया] पेरिस पैरालिंपिक में भारत ने 25वां मेडल जीत लिया है। मेंस कैटेगरी के जूडो में कपिल परमार ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। उन्होंने ब्राजील के एलिटन डी ओलिविएरा को 33 सेकेंड में ही 10-0 से हरा दिया। भारत आज एथलेटिक्स में भी मेडल जीत सकता है। पेरिस में भारत ने 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए, यह देश का पैरालिंपिक में बेस्ट प्रदर्शन है। मेडल टैली में भारत फिलहाल 16वें नंबर पर है।