भारत ने पहली बार दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता

भारत ने पहली बार दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता

नईदिल्ली [ महामीडिया] भारत ने चेस ओलिंपियाड के 97 साल के इतिहास में पहली बार दोनों कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है। भारत ने 45वें चेस ओलिंपियाड में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ओपन और विमेंस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत लिए। ग्रैंडमास्टर डी गुकेश की अगुवाई में स्लोवेनिया के खिलाफ जीत दर्ज कर गोल्ड अपने नाम किया। वहीं, महिला सेक्शन में विमेंस टीम ने आखिरी मैच में अजरबैजान को शिकस्त देकर गोल्ड हासिल किया। भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी है। गोल्ड जीतने के लिए भारत को ओपन कैटेगरी में स्लोवेनिया के खिलाफ मौच को सिर्फ ड्रॉ करने की जरूरत थी। इस मुकाबले को भारत ने 3.5-0.5 से जीता। डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी, और आर प्रज्ञानंद ने अपने-अपने खेले गए मैच जीतकर भारत को गोल्ड दिलाया। जबकि महिला टीम में डी हरिका, आर वैशाली और वंतिका अग्रवाल शामिल थीं ।

सम्बंधित ख़बरें