इटली के जैनिक ने जीता यूएस ओपन
नईदिल्ली [ महामीडिया] टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर यूएस ओपन का मेंस सिंगल्स टाइटल जीत लिया है। इटैलियन स्टार ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-3, 6-4, 7-5 से हराया। वे साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम जीतने वाले इटली के पहले पुरुष खिलाड़ी बने हैं। जेनिक से पहले, 2015 में महिला वर्ग के फाइनल में फ्लाविया पेनेटा ने रोबर्टा विंची को सीधे सेटों में हराकर यूएस ओपन का खिताब जीता था और वह यह खिताब जीतने वाली इटली की पहली महिला खिलाड़ी बनी थी।