विम्बलडन मैच देखने पहुंचे कई बड़े खिलाड़ी और सिने स्टार
लंदन [ महा मीडिया ] टेनिस का सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम विम्बलडन 30 जून से लंदन में खेला जा रहा है। इसका फाइनल 13 जुलाई को खेला जाएगा। इसमें कई बड़े टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, कार्लोस अल्कराज हिस्सा ले हैं। इनके मैच देखने दुनिया भर के कई बड़े प्लेयर्स और सिनेमा स्टार आ रहे हैं। विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नोवाक जोकोविच का मैच देखने पहुंचे। रोजर फेडरर से जो रूट ने हाथ मिलाया। बर्मिंघम टेस्ट जीतने के बाद ऋषभ पंत विम्बलडन देखने आए।
विंबलडन की कुछ खास बातें...
- विंबलडन दुनिया का इकलौता टूर्नामेंट है जो घास के मैदान पर खेला जाता है।
- टेनिस प्लेयर्स यहां सफेद कपड़े पहनकर खेलते हैं। यह एक खास परंपरा है।
- यह टूर्नामेंट हर साल जून के आखिरी हफ्ते से जुलाई के पहले हफ्ते तक चलता है।
- यहां का सेंटर कोर्ट बहुत मशहूर है, जहां फाइनल और बड़े मैच खेले जाते हैं।