
IPL में आज गुजरात का सामना हैदराबाद से
मुंबई [महामीडिया] IPL 2025 के 51वें मैच में आज गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पिछले मैच में GT ने SRH को उसी के होम ग्राउंड पर 7 विकेट से हराया था। वहीं हैदराबाद अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ अब तक नहीं जीत सकी है।
GT vs SRH
तारीख- 2 मई
स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
टाइम: टॉस- 7:00 PM,
मैच स्टार्ट - 7:30 PM