कनाडा में बर्फीले तूफान की वजह से तेरह लाख लोग अंधेरे में रहने को मजबूर 

कनाडा में बर्फीले तूफान की वजह से तेरह लाख लोग अंधेरे में रहने को मजबूर 

ओटावा [ महामीडिया] कनाडा के दो प्रांतों क्यूबेक और पूर्वी ओंटारियो में बर्फीले तूफान से दो लोगों की मौत हो गई है। बिजली आपूर्ति बंद होने से 13 लाख लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। कनाडा की कुल करीब 3.9 करोड़ जनसंख्या का आधा इन्हीं दोनों प्रांतों में निवास करती है। दोनों प्रांतों में बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मरम्मत होने में कई दिन लग सकते हैं। कनाडा के कई लोगों को अंधेरे में ही ईस्टर बिताना होगा। क्यूबेक में पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। लोगों को बिजली के तारों और कमजोर पेड़ों से सावधान रहने का परामर्श दिया गया है। पूर्वी ओंटारियो में भी पेड़ की गिरती शाखा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
 

सम्बंधित ख़बरें