अमरीका -इजराइल में पहली बार मनमुटाव

अमरीका -इजराइल में पहली बार मनमुटाव

नई दिल्ली (महामीडिया):  अमेरिका और इजराइल के रिश्तों में इस वक्त जबरदस्त तनाव है। हालात ये हो चुके हैं कि इजराइली प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने तमाम कैबिनेट मिनिस्टर्स को साफ ऑर्डर दिया है कि वो उनकी (नेतन्याहू) परमिशन के बिना अमेरिका के किसी डिप्लोमैट या मिनिस्टर से मुलाकात न करें।
गल्फ रीजन के बड़े अखबार ‘अल-मॉनिटर’ ने इस तनाव के बारे में स्पेशल रिपोर्ट पब्लिश की है। दोनों देशों के बीच इस टेंशन की वजह 29 मार्च को दिया गया प्रेसिडेंट जो बाइडेन का एक बयान बना था। तब इजराइल में ज्यूडिशियल ओवरहॉल (न्यायिक सुधार) बिल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे। बाइडेन ने मीडिया से बातचीत में कहा था- नेतन्याहू को जिद छोड़कर यह बिल वापस लेना चाहिए। डेमोक्रेसी की हिफाजत जरूरी है। नेन्याहू को पांचवी बार प्रधानमंत्री बने करीब 8 महीने हो चुके हैं। इस दौरान बाइडेन से उनकी एक भी बार मुलाकात नहीं हुई। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ के मुताबिक- डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रेसिडेंट बाइडेन को यह पसंद नहीं आया कि नेतन्याहू इजराइल के कट्टरपंथी और अरब विरोधी नेताओं की पार्टियों से अलायंस करें और सरकार बनाएं। यह रवैया नेतन्याहू को गवारा नहीं था।
 

सम्बंधित ख़बरें