
अमेरिका के चार राज्यों में इडालिया चक्रवात का कहर
नईदिल्ली (महामीडिया) अमेरिका के 4 राज्यों में इडालिया चक्रवात कहर बरपा रहा फ्लोरिडा के बिग बेंड में लैंडफॉल के बाद इस तूफान की वजह से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। ये तूफान फ्लोरिडा के बाद जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना और साउथ कैरोलिना की तरफ बढ़ चुका है। इसकी वजह से जॉर्जिया और फ्लोरिडा में करीब साढ़े 4 लाख लोगों के घरों में बिजली नहीं है।चक्रवात की वजह से कई पावरलाइंस को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा कई काउंटीज में तेज हवा से स्टोर्स तबाह हो गए और कुछ बिजनेस सेटलमेंट्स में आग भी लग गई। फ्लोरिडा की 30 काउंटी में लोगों से घर छोड़ने की अपील की गई थी। करीब 55 हजार सैनिकों को राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया था।