
ब्रिटेन ने वीजा शुल्क बढ़ाया
भोपाल ( महामीडिया) ब्रिटेन ने भारत समेत दुनिया भर से ब्रिटेन आने वाले आगंतुकों एवं छात्रों के लिये वीजा शुल्क में बढोत्तरी की है, यह बढ़ोतरी आगामी चार अक्टूबर से प्रभावी होगी । आगंतुकों को अब छह महीने से कम अवधि वाले दौरे के वीजा के लिए 15 पाउंड और छात्र वीजा के लिए 127 पाउंड अधिक खर्च करने होंगे । बदलावों का मतलब है कि छह महीने से कम समय के दौरे के वीज़ा की लागत बढ़कर 115 पाउंड हो जाएगी और छात्र वीज़ा के आवेदकों को अब 490 पाउंड खर्च करने होंगे। ब्रिटेन ने सार्वजनिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इन शुल्कों में वृद्धि की है, ताकि सार्वजनिक व्यय के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाए जा सकें।