ताइवान में एक बार फिर चीन-अमेरिका आमने-सामने

ताइवान में एक बार फिर चीन-अमेरिका आमने-सामने

नई दिल्ली (महामीडिया): ताइवान की समुद्री सीमा में तैनात अमेरिकी वॉरिशप और चीन का मिलिट्री शिप आमने-सामने आ गए। दोनों जहाज महज 150 मीटर की दूरी पर थे। इसके बाद चीन का जहाज वहां से निकल गया। पिछले हफ्ते चीन का एक फाइटर जेट इसी इलाके में अमेरिका के स्पाय जेट के सामने आ गया था। अमेरिका के डिफेंस मिनिस्टर लॉयड ऑस्टिन ने कहा- हम नहीं चाहते कि किसी तरह का टकराव हो। अगर ऐसा होता है तो अमेरिका जवाब देने का हक रखता है। हिंद महासागर पर नजर रखने वाली अमेरिकी नेवी की US इंडो-पैसेफिक कमांड ने बयान में कहा- चीन के नेवी शिप का हमारे वॉरशिप के सामने आ जाना सिर्फ यह साबित करता है कि चीन टकराव चाहता है। अगर ऐसा है तो अमेरिका जवाब जरूर देगा। एक हफ्ते में दूसरी बार चीन की तरफ से उकसावे वाली हरकत की गई है।
हैरानी की बात ये है कि समंदर में इतना बड़ा खतरा या कहें टकराव टलने के बावजूद चीन ने अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इस मामले से दूरी बरतते हुए चीन के एक नेवी अफसर ने कहा- कुछ देश समंदर में तनाव पैदा कर रहे हैं। इससे इलाके के अमन खराब हो सकता है। कई खतरे पैदा हो सकते हैं।
 

सम्बंधित ख़बरें