चीनी सेना की ताइवान में घुसपैठ 

चीनी सेना की ताइवान में घुसपैठ 

नईदिल्ली [ महामीडिया] ताइवान की सेना ने आज सोमवार को दावा किया है कि 24 घंटे में चीन के 103 जंगी विमानों ने उनके इलाके में घुसपैठ की कोशिश की है । इसे हाल ही के दिनों की सबसे बड़ी घुसपैठ बताया गया  है। ताइवान ने कहा है कि ऐसा कर चीन इलाके में तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।चीन लगभग हर रोज ताइवान के इलाके में घुसपैठ करता है। रविवार और सोमवार के बीच चीन के 40 वॉरप्लेन दोनों देशों के बीच बनी मीडियन लाइन पार करते हुए ताइवान में घुसे हैं । इससे पहले शनिवार और रविवार के बीच 63 प्लेन ताइवान में घुसे थे । 

सम्बंधित ख़बरें