
क्षेत्रीय निदेशक पद के लिए श्रीलंका और नेपाल के बीच दावेदारी
मुंबई [ महामीडिया] विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय के डायरेक्टर का चुनाव अक्टूबर-नवंबर महीने में होना है। इसके लिए बांग्लादेश और नेपाल, दोनों देशों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। चुनाव नई दिल्ली में ही होंगे। ऐसे में भारत के लिए यह तय करना आसान नहीं होगा कि वो नेपाल का समर्थन करे या बांग्लादेश का। वर्ष 2014 से विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय का निदेशक पद भारत के पास ही है। अब खत्म होने जा रहा है। चुनाव 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक नई दिल्ली में होगा और विजेता 11 सदस्य देशों के बहुमत के आधार पर चुना जाएगा। ये 11 सदस्य देश हैं- बांग्लादेश, भूटान, उत्तर कोरिया, भारत, इंडोनेशिया, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, और तिमोर-लेस्ते। जीत उसी की होगी जिन्हें ज्यादा देशों का समर्थन हासिल होगा। मुकाबला बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद और नेपाल के शीर्ष ऑफिसर शंभू प्रसाद आचार्य के बीच है। भारत अभी तक यह फैसला नहीं कर सका है कि वह किसे समर्थन देगा, लेकिन बांग्लादेश के उम्मीदवार को बढ़त दी जा रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत और बांग्लादेश के बीच घनिष्ठ संबंध हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सईमा वाजेद के समर्थन में ट्वीट किया है। हालांकि, नेपाली सरकार भी इस चुनाव में सक्रिय है और शंभू प्रसाद आचार्य के पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही है। आचार्य ने एक लंबा और सफल करियर विश्व स्वास्थ्य संगठन में बिताया है और वह इस पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार हैं।