इजराइल पर हिजबुल्लाह ने मिसाइल दागी

इजराइल पर हिजबुल्लाह ने मिसाइल दागी

नई दिल्ली (महामीडिया):  मिडिल ईस्ट में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. इजरायल हमास जंग के बीच अब कई देश कूदते जा रहे हैं. इस बीच गुरुवार की देर रात (स्थानीय समय) हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजराइली क्षेत्र की ओर दर्जनों रॉकेट दागे. करीब 48 घंटे की शांति के बाद हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में कई रॉकेट दागे हैं. लेबनान से इजराइल की उत्तरी सीमा के आसपास के कई इलाकों में करीब 60 रॉकेट दागे गए है ।
इजरायल की आयरन डोम मिसायल रक्षा प्रणाली ने लेबनानी समूह द्वारा लॉन्च किए गए कई प्रोजेक्टाइल को रोक दिया, जो कि बेरूत में हिजबुल्लाह के कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के बाद हुआ है. इस हमवले के लिए हिजबुल्लाह ने कहा था कि जवाबी कार्रवाई की जाएगी. यह उसी दिन हुआ है जब इजरायली सेना ने, उनके अनुसार, हमास के क़स्साम ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद देइफ की मौत की पुष्टि की है ।
 

सम्बंधित ख़बरें