चीनी कार्गो विमान का ईरान आना-जाना जारी

चीनी कार्गो विमान का ईरान आना-जाना जारी

नई दिल्ली (महामीडिया): इजराइल- ईरान के बीच लगातार 9 दिनों से जंग जारी है, इसी बीच खबर है कि चीन अब तक तीन कार्गो विमान ईरान भेज चुका है । इन एयरक्राफ्ट में क्या था, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या चीन ने ईरान को कोई हथियार या फिर एयर डिफेंस सिस्टम सप्लाई किया है. इजरायल के खिलाफ युद्ध में चीन और रूस, ईरान के पक्ष में खड़े दिखाई पड़ रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति को इजरायल-ईरान युद्ध में न कूदने की चेतावनी दी है. पुतिन ने कहा है कि अगर अमेरिका जंग में कूदा तो रूस (और चीन) भी ईरान का सीधे तौर से समर्थन करेंगे.
 

सम्बंधित ख़बरें