इजराइल में शराब और मिठाई की बिक्री में वृद्धि

इजराइल में शराब और मिठाई की बिक्री में वृद्धि

नई दिल्ली (महामीडिया): इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के बीच इजराइल से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहां अल्कोहल आइटम्स मसलन शराब, बीयर और वाइन की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा कुकीज की सेल 50% और बेकरी प्रोडक्ट्स की बिक्री भी 33% बढ़ी है। डिमांड और सेल्स से जुड़े इन आंकड़ों को ‘यरुशलम पोस्ट’ ने पब्लिश किया है। अखबार ने यह डेटा इजराइल की मशहूर फूड डिलिवरी कंपनी यान्गो डेलि से लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा डिमांड वाइन की बढ़ी है और इसके चलते बिक्री दोगुनी हो गई है। आसान तरीके से समझें वाइन की सेल पूरे 100% बढ़ी है। बीयर की सेल 40% बढ़ी है। अल्कोहल के अलावा बेकरी आइटम्स और स्नैक्स की सेल भी खूब परवान चढ़ी। कुकीज प्रोडक्ट्स की सेल में 50% इजाफा दर्ज किया गया है। इसके अलावा बेकरी आइटम्स की बिक्री 33% बढ़ी है।

सम्बंधित ख़बरें