
पूर्व विधायक दीपक भैया ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी
कटनी (महामीडिया) आज पूरे देश सहित कटनी जिले में स्वतंत्रता दिवस पूरी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विजयराघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कटनी विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष ध्रुव प्रताप सिंह उर्फ दीपक भैया ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं । इस अवसर पर उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि "जब जिले की जनता प्रसन्न होगी तभी राष्ट्र समुन्नत होगा इसलिए हम सभी को अपने-अपने क्षेत्रों को मजबूत करके राष्ट्र को मजबूत करना चाहिए । भारत की हमें यह स्वतंत्रता अपने वीरों के कारण प्राप्त हुई है। यह कोई उपहार में मिली सामग्री नहीं है । इसलिए हमें अपने राष्ट्र के प्रति हर संभव योगदान देना चाहिए।"