
वकालत के पेशे में भारत की सिर्फ 15% महिलाएं पहुंचीं
भोपाल (महामीडिया) भारत में वकालत के पेशे में अभी तक केवल 15 फ़ीसदी महिलाएं पहुंच पाई है । प्रत्येक 100 में से 50 वकील अभी भी पुरुष है। जबकि विधि संस्थानों में अध्यनरत महिलाओं की संख्या 50% से अधिक हो चुकी है । इसका खुलासा आज जारी एक प्राइवेट रिपोर्ट में हुआ है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2013 में पहली बार पांच महिलाओं को सीनियर एडवोकेट का दर्जा दिया गया था।