अंतर्राष्ट्रीय दान दिवस आज 

अंतर्राष्ट्रीय दान दिवस आज 

भोपाल [ महामीडिया] परोपकार के महत्व को उजागर करने के लिए हर साल 5 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस मनाया जाता है । यह दिन दुनिया भर के लोगों, हितधारकों को परोपकारी कार्यक्रमों के माध्यम से दूसरों की मदद करने की याद दिलाने के लिए मनाया जाता है। हर साल 5 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय दान दिवस यानी इंटरनेशनल चैरिटी डे मनाया जाता है। इसे सबसे पहली बार हंगरी में मनाया गया था। इसके बाद 2012 में हर साल 5 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय दान दिवस मनाने की घोषणा की गई । उस समय से हर साल 5 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय दान दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना है। इसके लिए दान दिया जाता है। भारत में दान की प्रथा प्राचीन काल से है।इस दिन को स्वयंसेवी और लोक-हितैषी कार्यक्रमों के माध्यम से दूसरों की मदद करने के लिए दुनिया भर के लोगों, गैर सरकारी संगठनों और हितधारकों को संवेदनशील बनाने और जुटाने के लिए मनाया जाता है। साथ ही यह दिन मानवीय संकटों और राष्ट्रों के भीतर और मानवीय पीड़ा को कम करने में दान द्वारा निभाई जाने भूमिका को भी चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है।

सम्बंधित ख़बरें