ली कियांग बने चीन के नए प्रधानमंत्री

ली कियांग बने चीन के नए प्रधानमंत्री

नई दिल्ली (महामीडिया): चीन की संसद ने शनिवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी सहयोगी ली कियांग की देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में पुष्टि की है. वे ली केकियांग के उत्तराधिकारी बने जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की देखरेख की थी. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के प्रस्तावों को नियमित रूप से पारित करने वाली एक औपचारिक संस्था, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के वार्षिक सत्र ने ली कियांग की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी, क्योंकि उनका नाम खुद शी ने प्रस्तावित किया था . 63 वर्षीय ली कियांग, जिन्हें शी के इंटरनल सर्कल में एक व्यापार-समर्थक राजनेता कहा जाता है, शी के बाद सीपीसी और सरकार के नंबर दो रैंक के अधिकारी होंगे. 
 

सम्बंधित ख़बरें