
सऊदी अरब की मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध
नई दिल्ली (महामीडिया): रमजान 22 या 23 मार्च से शुरू होगा। रमजान से पहले सऊदी अरब सरकार ने एक गाइडलाइन जारी की है। इसमें रमजान के दौरान लाउड स्पीकर के जरिए नमाज पढ़ने और मस्जिदों में इफ्तार की दावत करने पर रोक लगा दी है।सऊदी अरब ने रमजान पर पाबंदियों से जुड़े 10 निर्देश जारी किए हैं। इसमें रमजान के दौरान दावतों के लिए चंदा मांगने पर भी रोक लगाई गई है।