उत्तर कोरिया ने किया सुपर लार्ज क्रूज मिसाइल वारहेड का परीक्षण
नई दिल्ली [महामीडिया]: उत्तर कोरिया ने आज कहा है कि उसने सुपर लार्ज क्रूज मिसाइल वारहेड और एक नये एंटी क्राफ्ट मिसाइल का पश्चिम तट क्षेत्र में परीक्षण किया है। इससे अमरीका और दक्षिण कोरिया में बढ़ रहे तनाव का मुकाबला करने के लिए सैन्य शक्ति का विस्तार हुआ है। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने बताया है कि आज के परीक्षणों ने बेहतर लक्ष्य हासिल किया। उत्तर कोरिया ने फरवरी महीने में भी इसी तरह के परीक्षण किये थे लेकिन उस समय क्रूज मिसाइल और एंटी क्राफ्ट मिसाइल का उल्लेख नहीं किया गया था। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने जोर देकर कहा है कि ये परीक्षण प्योंगयांग नियमित सैन्य विकास गतिविधियों का भाग थे।