राम चंद्र पौडेल बने नेपाल के राष्‍ट्रपति

राम चंद्र पौडेल बने नेपाल के राष्‍ट्रपति

नई दिल्ली (महामीडिया): नेपाल के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पौडेल को शपथ दिलाने के लिए एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हरि कृष्ण कार्की ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पौडेल 9 मार्च को राष्ट्रपति चुने गए थे। वर्ष 2006 में राजशाही के पतन होने के बाद नेपाल ने गणतंत्र की स्थापना के साथ राष्ट्रपति प्रणाली की प्रथा को अपनाया था। संविधान के अनुसार राष्ट्रपति का कार्यकाल पद पर उनके चुनाव की तारीख से पांच वर्ष का होता है और व्यक्ति को दो कार्यकाल से अधिक के लिए राष्ट्रपति के रूप में नहीं चुना जा सकता है।
 

सम्बंधित ख़बरें