यूएनजीए ने गाजा में तत्‍काल संघर्ष विराम का प्रस्ताव पारित किया

यूएनजीए ने गाजा में तत्‍काल संघर्ष विराम का प्रस्ताव पारित किया

नई दिल्ली (महामीडिया): संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित कर मानवीय आधार पर, इजरायल और हमास के बीच तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान किया है और गाजा तक सहायता पहुंचाने की मांग की है। प्रस्ताव के पक्ष में 120 देशों ने, जबकि इजरायल और अमरीका सहित 14 देशों ने प्रस्‍ताव के विरोध में मतदान किया। 45 देशों ने मतदान में हिस्‍सा नहीं लिया।
इस बीच इजरायल ने कहा है कि जमीन पर उसकी सेनाएं अपनी गतिविधियां बढ़ा रही हैं और हमले तेज किए जा रहे हैं क्योंकि कल गाजा पट्टी में जबरदस्‍त विस्‍फोट हुए। हमास के एक शीर्ष अधिकारी ने भी कहा कि वह इजरायल के जमीनी हमले के लिए तैयार है।
फलस्तीन की मोबाइल फोन सेवा प्रदाता कम्‍पनी जव्वाल ने कहा है कि भारी बमबारी की वजह से फोन और इंटरनेट सहित कई सेवाएं बंद कर दी गई हैं। फलस्तीनी रेड क्रिसेंट का कहना है कि वह गाजा में अपनी टीमों से संवाद नहीं कर सकता। इजरायल रक्षा बल-आईडीएफ के प्रवक्ता ने गाजा शहर के निवासियों को फिर से अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिणी देशों में जाने के लिए कहा है।
 

सम्बंधित ख़बरें