विश्व बेटी दिवस आज

विश्व बेटी दिवस आज

भोपाल( महामीडिया) दुनिया के कई देशों में बेटियों की दशा में सुधार लाने और इन्हें बेटों जितना सम्मान और अधिकार देने के लिए, जागरूकता बढ़ाने के मकसद से प्रति वर्ष सितम्बर महीने के चौथे रविवार को विश्व बेटी दिवस मनाया जाता है। यह दिन बेटियों को प्यार जताने के लिए बेहद ही खास होता है।हर साल सितंबर का चौथा रविवार विश्व बेटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल 2023 में यह दिन आज 24 सितंबर को मनाया जा रहा है। विश्व बेटी दिवस के दिन उन्हें उपहार और सम्मान दिए जाते हैं और पूरा दिन अच्छे से उत्सव मनाया जाता है। 

सम्बंधित ख़बरें