वक्फ बोर्ड से 256 राष्ट्रीय स्मारक छिनेंगे

वक्फ बोर्ड से 256 राष्ट्रीय स्मारक छिनेंगे

नई दिल्ली [महामीडिया] दिल्ली में उग्रसेन की बावली हो या पुराना किला, महाराष्ट्र में प्रतापगढ़ गोंदिया फोर्ट हो या बुलढाना की फतेहखेड़ा मस्जिद अब इन पर वक्फ बोर्ड का दावा खत्म हो जाएगा। यही नहीं देश में ऐसे 256 राष्ट्रीय स्मारक हैं जिनका वक्फ के हाथ से निकलना तय माना जा रहा है।

आंतरिक सर्वेक्षण में पाया गया है कि  250 संरक्षित स्मारक वर्तमान में वक्फ संपत्ति के रूप में पंजीकृत हैं । इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण इस मुद्दे को युक्त संसदीय समिति के समक्ष रखेगी और इन 250 संरक्षित स्मारकों को वापस अपने नियंत्रण में वापस मांगेंगी।  हालांकि ये सभी 172 स्थल राष्ट्रीय महत्व के संरक्षित स्मारक नहीं हैं। दिल्ली के कुछ प्रमुख स्थलों में फिरोजशाह कोटला में जामा मस्जिद, आरके पुरम में छोटी गुमटी मकबरा, हौज खास मस्जिद और ईदगाह भी इस सूची में शामिल हैं। स्मारक देश के अधिकांश हिस्सों में फैले हुए हैं।सितंबर में जेपीसी की चौथी बैठक के दौरान एएसआई ने यह संख्या 120 बताई थी। इसके बाद देश के हर कोने से रिपोर्ट मांगी गई थी और अब यह संख्या 250 तक पहुंच गई है । इनमें से कई स्मारकों को वक्फ बोर्ड ने एकतरफा तरीके से अपनी संपत्ति के रूप में पंजीकृत कर लिया है।

सम्बंधित ख़बरें