एड्स के नए मामलों में 44 प्रतिशत की गिरावट

एड्स के नए मामलों में 44 प्रतिशत की गिरावट

भोपाल [ महामीडिया] एड्स के नए मामलों में 44  प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है जबकि एचआईवी संक्रमण से जुड़ी मौतों में 79 प्रतिशत की कमी आई है। देश में फिलहाल करीब 17.30 लाख लोग एड्स से पीड़ित हैं। वर्ष 2030 तक एड्स को जड़ से मिटाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र का सतत विकास लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है। इस लक्ष्य को पाने के लिए  एड्स (रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम 2017 को पूरी तरह लागू किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने इंदौर में विश्व एड्स दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि "सरकार ने 2030 तक एड्स के खात्मे के लक्ष्य के मद्देनजर ‘95-95-95’ का फॉर्मूला तय किया है यानी देश के 95 प्रतिशत मरीजों को पता होना चाहिए कि वे एचआईवी से संक्रमित हैं, 95 फीसदी मरीजों को इलाज मिलना चाहिए और एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी की दवाओं के जरिये 95 फीसदी मरीजों का ‘वायरल लोड’ घटाया जाना चाहिए।"

सम्बंधित ख़बरें