भोपाल की 34 अवैध कॉलोनियों को प्रशासन अपने हाथ में लेगा
भोपाल [ महामीडिया] अवैध कॉलोनियां बनने से रोकने के लिए प्रशासन अब इन कॉलोनियों को अपने हाथ में लेकर उनका विकास भी करेगा। इसकी शुरुआत भोपाल की 34 अवैध कॉलोनियों से होगी। प्रशासन ने पिछले दिनों 61 अवैध कॉलोनाइजरों को नोटिस दिए थे। इनमें से जिन 34 के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, उन कॉलोनियों को प्रशासन अपने कब्जे में लेने जा रहा है।