आयकर विधेयक में अभी और समय लगेगा
भोपाल [ महामीडिया] संसद के आगामी बजट सत्र में नया आयकर विधेयक पेश किए जाने की संभावना नहीं है। आयकर अधिनियम की व्यापक समीक्षा के लिए गठित आंतरिक समिति वित्त वर्ष 2026 के बजट से पहले अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। रिपोर्ट के आधार पर विधि मंत्रालय की मदद से नए विधेयक का मसौदा तैयार किया जाएगा। विधेयक का मसौदा तैयार होने के बाद उसे वित्त मामलों की स्थायी समिति के पास समीक्षा और प्रतिक्रिया के लिए भेजा जाएगा। जिसमे समय लगेगा इसलिए संसद के आगामी बजट सत्र में नया आयकर विधेयक पेश नहीं हो पायेगा। आयकर अधिनियम 1961 वह विनियमन है जो भारत में उत्पन्न आय पर लगाए गए करों के अधिरोपण, प्रशासन, संग्रह और वसूली की देखरेख करता है। अपने 298 खंडों और 23 अध्यायों में यह आयकर वसूलने वाला क़ानून करदाताओं की विभिन्न ज़िम्मेदारियों और प्रावधानों को बताता है।