एयरटेल ने नोकिया को अरबों का लांगटर्म ठेका दिया

एयरटेल ने नोकिया को अरबों का लांगटर्म ठेका दिया

मुंबई[ महामीडिया] भारती एयरटेल ने दूरसंचार उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी नोकिया को 4जी और 5जी उपकरण बनाने के लिए कई वर्षों के लिए कई अरब डॉलर का ठेका दिया है। इन उपकरणों को देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में लगाया जाएगा। यह पहला महत्त्वपूर्ण सोर्सिंग अनुबंध है। इन सौदों से भारतीय दूरसंचार बाजार में पूंजी निवेश की उम्मीदें बढ़ गई हैं जहां 5जी सेवाओं की शुरुआत के बाद पिछले दो साल से कोई बड़ा पूंजीगत निवेश नहीं दिखा है।एयरटेल नोकिया के जिन 5जी उपकरणों को लगाएगी उनमें उसके 5जी एयरस्केल पोर्टफोलियो के बेस स्टेशन से लेकर बेसबैंड यूनिट एवं रेडियो शामिल हैं। दोनों कंपनियों ने आज इसकी घोषणा की।

सम्बंधित ख़बरें