
अमेरिका ने अब तक एक हजार गोल्ड कार्ड वीजा बेचे
भोपाल [महामीडिया] 50 लाख डॉलर में अमेरिका में स्थायी निवास की पेशकश करने वाले गोल्ड कार्ड वीजा की बिक्री को लेकर अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने बड़ा दावा किया है। लुटनिक ने कहा कि उन्होंने एक दिन में 1000 गोल्ड कार्ड बेचे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों गोल्ड कार्ड वीजा की घोषणा की थी। भारतीय करेंसी के हिसाब से इस वीजा कीमत आज के लगभग 42 करोड़ 80 लाख रुपये होती है। गोल्ड कार्ड वीजा पहल का लक्ष्य धनी निवेशकों को 10 लाख वीजा बेचकर 5 ट्रिलियन डॉलर जुटाना है। अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि यह कार्यक्रम धनी व्यक्तियों को आकर्षित करेगा जो व्यय, निवेश और कराधान के माध्यम से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे।