म.प्र. के दूध उत्पादकों को बोनस मिलेगा

म.प्र. के दूध उत्पादकों को बोनस मिलेगा

भोपाल [ महा मीडिया] भोपाल के समन्वय भवन में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के मौके पर राज्य स्तरीय सम्मेलन हुआ। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार जनकल्याण के संकल्पों के साथ काम कर रही है। अब प्रदेश के दूध उत्पादक किसानों को 50 हजार तक का बोनस दिया जाएगा। प्रदेश में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अब दूध उत्पादन पर किसानों को 50 हजार रुपए तक का बोनस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश राजस्थान के बाद दूध उत्पादन में दूसरे नंबर पर है, लेकिन हम राजस्थान से काफी पीछे हैं। अभी हम 9 प्रतिशत दूध का उत्पादन करते हैं। अब हम इस अंतर को कम करने के लिए तेजी से काम करेंगे। सीएम ने कहा कि इस योजना से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश देश में दूध उत्पादन का अग्रणी राज्य बने।

सम्बंधित ख़बरें