भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की याचिका पर आज सुनवाई
नईदिल्ली[ महामीडिया] ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आज सुनवाई होगी। इन कंपनियों पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मार्केट कॉम्पिटिशन के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाते हुए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कहा था कि सैमसंग, वीवो और अन्य कंपनियां हाई कोर्ट की जांच को रोकने के उद्देश्य से अलग-अलग कोर्ट में चुनौतियां पेश कर रही हैं। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कोर्ट से सैमसंग, वीवो, अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ वेंडर्स की 23 शिकायतों पर सुनवाई करने का अनुरोध किया ताकि मामले पर जल्द से जल्द फैसला हो सके।