म.प्र.के प्रत्येक ग्राम पंचायत में दुग्ध संग्रहण केंद्र स्थापित होंगे
भोपाल [ महामीडिया] म.प्र. सरकार ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ सहकारिता अनुबंध पर सहमति दी है। यह अनुबंध प्रदेश में दुग्ध उत्पादकों की आय बढ़ाने, डेयरी उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है। इस अनुबंध के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में दुग्ध संग्रहण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान में 6,000 दुग्ध समितियां हैं जिन्हें बढ़ाकर 9,000 किया जाएगा। इससे लगभग 18,000 गांवों को कवर किया जाएगा। इस अनुबंध के तहत दुग्ध संकलन को 10.50 लाख किलोग्राम प्रतिदिन से बढ़ाकर 20 लाख किलोग्राम प्रतिदिन किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस समझौते को डेयरी क्षेत्र में बड़ा कदम बताते हुए कहा कि" यह राज्य को देश का डेयरी हब बनाने में सहायक होगा।"