
सेबी ने निवेश सलाहकारों के लिए नए नियम अधिसूचित किए
भोपाल [महामीडिया] सेबी ने निवेश सलाहकारों और शोध विश्लेषकों के लिए यह अनिवार्य बना दिया है कि वे ‘मोस्ट इम्पोर्टेंट टर्म्स ऐंड कंडीशंस’ के तौर पर जाने जाने वाले नियम और शर्तों का खुलासा करेंगे और उन पर ग्राहकों की सहमति लेंगे।ये अहम नियम और शर्तें दो पृष्ठ का दस्तावेज है जिसे सेबी ने आईए और आरए के संबंधित उद्योग मानक संगठनों के सहयोग से मानक रूप दिया है। निवेश सलाहकारों को 30 जून तक इन नियमों और शर्तों के बारे में क्लाइंटों को बताना होगा। नए करारों में नई शर्तों को शामिल करना जरूरी है।